Advertisement

UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी महिलाये टॉप करने रही आगे

UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट जारी महिलाये टॉप करने रही आगे
केंद्रीय लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अखिल भारतीय लोक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दी गई है , घोषित परिणाम टॉप चार में लडकिया रही आगे इशिता किशोर ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर टॉप वन में जगह बनाई है , तो वही दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया रही , तीसरे स्थान पर उमा हरति एन ने अपना परचम लहराया , इसी तरह चौथे स्थान पर स्मृति मिश्रा रही , UPSC सिविल सर्विस का घोषित परिणाम में महिलाये टॉप करने में आगे रही , सीपी बनारस अशोक मुथा जैन के दामाद अनुभव सिंह बने आईएएस उन्होंने 34वी रेंक प्राप्त किया , सीपी अशोक मुथा जैन की बेटी पहले से ही आईएएस है , अब दामाद भी आईएएस बन गए , देश में आई चौथी रैंक स्मृति मिश्रा के पिता राजकुमार मिश्रा बरेली जनपद में सीओ सेकेंड है , राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा की देश में चौथी रैंक आयी है ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें