Advertisement

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक भीषण ठंड में भी क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचे कही शोक प्रकट करने कही लोगो का हालचाल लेने

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक भीषण ठंड में भी क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचे कही शोक प्रकट करने कही लोगो का हालचाल लेने
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज भीषण ठंड व शीतलहर के बीच अपने विधानसभा क्षेत्र में वासियों के बीच पहुंचकर कही दुःखद समाचार की जानकारी होने पर शोक प्रकट करने पहुंचे, तो कही क्षेत्रवासियों का हालचाल लेने गांव में दौरा किया, राजगढ़ के ग्राम दरबान में बाबूलाल शर्मा के पुत्र के रोड एक्सीडेंट में दुखद निधन का समाचार पाकर विधायक जी उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसी तरह से ग्राम राजगढ़ में रमेश शर्मा के दो पुत्र के रोड एक्सीडेंट में दुखद निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक प्रकट की, ग्राम नदिहार में बैजनाथ मौर्य व बासदेव लाल का निधन पर उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, ग्राम नौडिहवा, धनसिरियां में रंतिदेव सिंह की माता, ग्राम कलवारी खुर्द में राजेश दुबे के पिता, सहित कई और भी गांव में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसके साथ ही ग्राम धनसिरियां, में व ग्राम जमुई मे जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल के घर पहुंचकर विधायक जी उनका स्वास्थ्य लाभ जाना तथा शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें